जीवन में हम जो चाहे वो हमें मिल ही जाये ऐसा जरुरी नहीं है | ज़िन्दगी बहुत से इम्तहान लेती है , कभी ज़िम्मेदारियों के चलते तो कभी परिस्थितियों के चलते अपनी इच्छाओं का गला घोंटना पड़ता है | लेकिन अपनी वाह वाई लूटने के लिये लोगों का फायदा उठाना , उन्हें धोखा देना कहाँ तक सही है ..? दूसरों से रहो ना रहो आईने में खुद से नज़रे मिलाने लायक तो रहना चाहिये | बात तो तब है कि यहाँ से जाने के बाद भी आपका नाम लोग इज़्ज़त से लें , जनाज़ा उठते वक़्त कोई गुस्से या नफरत से शामिल ना हो |
धन,दौलत ,रुपया पैसा तो हर कोई कमा सकता है , मज़ा तो तब है कि जब नाम और इज़्ज़त कमाई जाए | मेरी नज़र में जिस काम को कर के मै खुद से नज़रें ना मिला सकूँ; वो गलत है | कोशिश यही रहनी चाहिये, किसी मदद कर सको या ना कर सको , लेकिन भूल के भी किसी का दिल भी नहीं दुखाना चाहिए ,फिर जान बुझ के ऐसा करना तो दूर की बात है |
धन,दौलत ,रुपया पैसा तो हर कोई कमा सकता है , मज़ा तो तब है कि जब नाम और इज़्ज़त कमाई जाए | मेरी नज़र में जिस काम को कर के मै खुद से नज़रें ना मिला सकूँ; वो गलत है | कोशिश यही रहनी चाहिये, किसी मदद कर सको या ना कर सको , लेकिन भूल के भी किसी का दिल भी नहीं दुखाना चाहिए ,फिर जान बुझ के ऐसा करना तो दूर की बात है |
0 Response to "कद बड़ा हो ना हो ;किरदार बड़ा होना चाहिये !!!!"
Post a Comment